मुंबई:बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म ‘शोले’ के 39 साल बाद फिल्मकार रमेश सिप्पी एक बार फिर ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी को अपनी फिल्म में निर्देशित करने वाले हैं. ‘शिमला मिर्च’ नाम से बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी. इस रोमांटिक फिल्म में ‘सिटीलाइट्स’ स्टार राजकुमार राव भी अभिनय करेंगे हालांकि उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्री के नाम पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है.
एक विज्ञप्ति के मुताबिक, रमेश सिप्पी की ‘शोले’ 39 साल पहले वर्ष 1975 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री हेमा मालिनी को बसंती के किरदार में पेश किया था. एक बार फिर रमेश सिप्पी हेमा मालिनी के साथ काम करने वाले हैं. फिल्म ‘शिमला मिर्च’ भी रमेश सिप्पी की ‘शोले’ और अन्य फिल्मों की तरह अंगरेजी के ‘एस’ अक्षर से शुरू हो रही है. सिप्पी की पिछली रिलीज फिल्म वर्ष 1995 में आयी रवीना टंडन, शाहरूख खान अभिनीत फिल्म ‘जमाना दीवाना’ थी.