मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि कौन बनेगा करोड़पति का आठवां सत्र अगस्त में शुरु होगा. 71 वर्षीय अभिनेता ने फेसबुक पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा की है.
बच्चन ने लिखा, ये है केबीसी का नया आकार केबीसी का नया संस्करण अगस्त में शुरु होगा. 2000 से यह चल रहा है जिसमें बीच-बीच में ब्रेक लिए गए और एक सत्र शाहरुख खान ने किया. बिग बी आठवें सत्र के प्रोमोज की शूटिंग पहले ही कर चुके हैं. उन्होंने लिखा, अगले केबीसी के प्रोमोज की आज शूटिंग थी और यह अच्छी रही. वक्त नजदीक आ रहा है और देखते हैं ये सब कैसे होगा.