नयी दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने साउथ ब्लाक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात की इस मुलाकात में आमिर ने प्रधानमंत्री को अपने टीवी कार्यक्रम सत्यमेव जयते के विषय में बताया और उन्हें कार्यक्रम की सीडी भी दी,आमिर अकेले ही मुलाकात के लिए पहुंचे थे.
आमिर ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि इस कार्यक्रम में कई गंभीर मुद्दो को उठाया गया है जिसपर आगे भी काम करने की आवश्यकता है जिससे समाज में बेहतर सुधार लाया जा सके. मोदी ने भी इस विषय पर पूरा सहयोग देने का वादा किया.आमिर ने मुलाकात के बाद ट्विटर पर प्रधानमंत्री को वक्त देने के लिए धन्यवाद दिया.
https://twitter.com/aamir_khan/statuses/481020774195552256
उन्होंने इस मुलाकात को अपने लिए खास बताया. पिछले सीजन से वे सत्यमेव जयते में तमाम तरह के सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. सत्यमेव जयते के कई एपीसोड गंभीर मुद्दों पर पूरी रिसर्च के बाद बनाये जाते है और समस्याओं के हल को सबके सामने लाने का भी प्रयास किया जाता है.
आमिर ने अपने एक एपीसोड जिसमें वोट के लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया था और आपराधिक छवि वाले नेता का ना चुनने की अपील की गयी थी इस पर भी बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से इन मुद्दों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस मुलाकात को अभिवादन-मुलाकात बताया गया है.