#MeToo मूवमेंट के तहत फिल्ममेकर साजिद खान पर कई महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाये थे. उनपर दो महिलायें अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा और पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद साजिद खान ने "हाउसफुल 4" के निर्देशक के काम से हाथ खींच लिया था. अब इन्हीं आरोपों पर कार्रवाई करते हुए साजिद खान को इंडियन फिल्म एंड टेलीफोन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने 1 साल के लिए संस्पेंड कर दिया है. फिलहाल साजिद खान ने IFTDA के इस फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है.
गौरतलब है कि साजिद खान पर सबसे पहले एक महिला पत्रकार ने सनसनीखेज आरोप लगाये थे. उसके बाद अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा, रशेल वाइट, सिमरन सूरी ने भी उनपर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाये थे.
जब ये आरोप सामने आए थे, तो फरहान, जो #MeToo कैंपेन के मुखर समर्थक रहे हैं, इस पर प्रतिक्रिया करने वाले पहली प्रमुख हस्तियों में से एक थे. फरहान ने कहा, ‘हर बार जब ऐसा कुछ सार्वजनिक जीवन में होता है, तो मैं अपनी राय रखने में बहुत मुखर रहा हूं. जब मेरे परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ आरोप लगे, तो मुझे लगा कि अब चुप्पी साधे रहना बहुत, बहुत ही बड़ा ढोंग होगा.’
Indian Film & Television Directors' Association suspends Sajid Khan for one year over sexual harassment complaints against him. #MeToo (file pic) pic.twitter.com/lkUQEX3uIZ
— ANI (@ANI) December 12, 2018
कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने भाई एवं निर्देशक साजिद खान पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को दुखद बताते हुए कहा कि उसे प्रायश्चित करना होगा. ट्विटर पर जारी एक बयान में फराह ने कहा कि वह यौन उत्पीड़न का सामना करने वाली महिलाओं के साथ खड़ीं हैं.
साजिद खान के अलावा जानेमाने अभिनेता आलोक नाथ पर भी #MeToo के तहत आरोप लगे हैं. उनपर लेखिका विंटा नंदा ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे. जिसपर कार्रवाई करते हुए पिछले दिनों CINTAA ने आलोक नाथ को निष्काषित कर दिया था. आलोक नाथ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी.