मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु अपनी आनेवाली फिल्म हमशक्लस से खुश नहीं है इसलिए उन्होंने फिल्म के प्रचार से भी दूरी बनाकर रखी. अपनी फिल्म ‘हमशक्लस’ के प्रचार से दूर रहने पर चुप्पी तोडते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसा इस वजह से किया क्योंकि वह फिल्म से खुश नहीं थीं.
‘राज’, ‘नो एंटरी’, ‘फिर हेराफेरी’ जैसी कई हिट फिल्में दे चुकीं 35 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं फिल्म में अपने किरदार के लिए डबिंग करने के बाद फिल्म के अंतिम रुप को देखकर बहुत दुखी थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन परिस्थितियों में मुझे पता नहीं था कि मैं कैसे सच्चाई के साथ फिल्म का प्रचार करुं और इस वजह से मैंने प्रचार से दूर रहना ही सही समझा.’’ हाल में राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में फिल्म के निर्देशक साजिद खान ने बिपाशा की गैरमौजूदगी पर कहा था कि इसका जवाब बिपाशा ही दे सकती हैं.
‘हमशक्लस’ में सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर, ऐशा गुप्ता और तमन्ना भाटिया जैसे दूसरे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. हालांकि नाराजगी को दरकिनार करते हुए बिपाशा ने फिल्म से जुडे सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह फिल्म को लेकर किसी को दोषी नहीं ठहरा रहीं.