मुंबई : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने आगामी राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिये दो महिला खिलाडियों के अभ्यास और कोचिंग का खर्च उठाने का फैसला किया है.अमिताभ ने निशानेबाज अयोनिका पॉल और पूजा घाटकर के प्रायोजन का जिम्मा लिया है.
ये दोनों राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की तैयारी कर रही हैं.यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार दोनों का प्रायोजन अमिताभ एनजीओ ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट की मुहिम मेडल्स फोर इंडिया के तहत कर रहे हैं. अमिताभ इससे पहले भी पोलियो उन्मूलन जैसे कार्यक्रम से जुडे रहे हैं. वह यूनिसेफ के सद्भावना दूत भी हैं.