तिरुवनंतपुरम : अपने लेखन से छद्म नैतिकतावादी सोच और ढोंगी परंपरागत नीतियों के संरक्षको पर हमला बोलने वाली अंग्रेजी और मलयाली भाषा की जानी मानी लेखिका कमला सुरैया के जीवन पर जल्द ही एक फिल्म बनाने की योजना है. संभव है कि विद्या बालन कमला के किरदार को निभाएं.
कमला पर फिल्म बनाने की योजना प्रतिष्ठित निर्देशक कमल बना रहे हैं. कमला दास नाम से अंग्रेजी में लिखने वाली सुरैया ने अपनी लघु कथाओं से मलयाली साहित्य को समृद्ध किया और माधवीकुट्टी के छद्मनाम से संस्मरण भी लिखे.
एंते कथा (माई स्टोरी) नाम से 1970 में लिखे उनके संस्मरण ने रुढिवादियों को सकते में डाल दिया था. बाद में 2009 में अपनी मृत्यु से कुछ वर्ष पहले इस्लाम कबूलने के बाद कमला ने अपना नाम कमला सुरैया रख लिया था. कमल के अनुसार बनने वाली फिल्म सुरैया के जीवन का ह्यहूबहू चलचित्रह्ण न होकर एक लेखिका के रुप में और उनके निजी जीवन की स्वतंत्र यात्रा होगी जिन्होंने आडंबरी नैतिकतावाद और ढोंगी सामाजिक व्यवस्था पर अपने लेखन से करारा प्रहार किया और घायल नारीत्व के समर्थन में मजबूती से खड़ी रहीं.
कमल ने कहा, कहानी का ताना-बाना मेरे दिमाग में है और मेरी हालिया फिल्म खत्म होने के बाद मैं सुरैया पर फिल्म की योजना पर आगे बढूंगा. उनके किरदार को निभाने के लिए फिलहाल विद्या बालन का नाम ही जेहन में है. कमल फिलहाल सुपरस्टार ममूटी को लेकर राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित एक फिल्म बना रहे हैं.
विद्या बालन को फिल्म में लेने के विचार पर निर्देशक ने कहा कि सुरैया का किरदार विद्या के हाथों में सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कई दमदार चरित्रों को निभाकर अपने अभिनय कौशल को साबित किया है. उन्होंने कहा, मैंने उनसे (विद्या से) इस योजना के बारे में कोई आधिकारिक बात नहीं की है बस कुछ महीने पहले उनसे इस बारे में चर्चा हुई थी. कमल एक जानेमाने निर्देशक हैं जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है.