नयी दिल्ली:एक बार फिर अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. दोनों फिल्म ‘हॉलीडे’ में एक साथ लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. फिल्म रिलीज हुए भले ही एक हफ्ता बीच चुका है, लेकिन आज भी फिल्म लोगों का सिनेमाघर की ओर खींचने में कामयाब साबित हो रहा है. हॉलीडे ने इस शुक्रवार को लगभग 5 करोड़ रुपए की कमाई की और दूसरे शुक्रवार को कलेक्शन के मामले में हॉलीडे ने 2014 की दो सबसे कामयाब फिल्मों जय हो और 2 स्टेट्स को पीछे छोड़ दिया.
2014 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सलमान की फिल्म ने जय हो ने दूसरे शुक्रवार को 3.30 करोड़ का कारोबार किया था. जबकि साल की दूसरे सबसे कामयाब अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 2 स्टेट्स ने दूसरे शुक्रवार को 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस लिहाज से हॉलीडे रिलीज होने के बाद दूसरे शुक्रवार को इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. हॉलीडे शुक्रवार तक 73 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और माना जा रहा है कि यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में जगह बना सकती है.