मुंबई:कैलेंडरों में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी मॉडल ईशा गुप्ता अपनी नई फिल्म ‘हमशक्ल’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म से ईशा बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
खबरों की माने तो अपने मॉडल वाले लुक को ईशा ने फिल्म में उतारने का प्रयास किया है. किंगफिशर कैलेंडरों में कपड़े उतार कर फोटो खिंचवाने के कारण वे चर्चा में रहतीं हैं.अब देखना है कि अपने करियर की पहली फिल्म में वे अपने इस खुलेपन से लोगों को कितना लुभा पातीं हैं.
यही कारण है कि अपनी इस फिल्म को बेचने के लिये ईशा गुप्ता पुराने तौर तरीके अपना रही हैं और सब जगह दावा कर रही हैं कि उनकी ताज़ा फिल्म ‘हमशक्ल’ में वे काफी हॉट और ग्लैमरस भूमिका निभा रही हैं.

हालांकि खबरों की माने तो यह फिल्म कॉमेडी से भरी हुई है और ईशा गुप्ता इस फिल्म में एक साइकेट्रिस्ट की भूमिका निभा रही है. साजिद खान की इस फिल्म को लेकर ईशा का दावा है कि यह फिल्म भी हिट होगी क्योंकि फिल्म ग्लैमरस है.