मुंबई:’आशिकी टू’ की जोड़ी इनदिनों एक दूसरे से रियल लाईफ में इश्क लड़ा रहे हैं. श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर यूं तो खुले आम इश्क का इजहार करने से घबराते हैं लेकिन दोनों के मन में कुछ न कुछ जरुर है. खबर है कि हाल ही में आदित्य श्रद्धा के जुहू वाले घर में दिखाई दिए. इससे पहले वे श्रद्धा के साथ यूएस में कुछ वक्त बिताकर आए थे.
सूत्रों ने बताया कि,गुरुवार को आदित्य रॉय कपूर अपनी बीएमडब्ल्यू से श्रद्धा के घर के बाहर पहुंचे, कुछ देर बाद अंदर भी गए. वे बड़े ही आम लुक में नजर आ रहे थे. बताया जाता है कि उनकी गाड़ी श्रद्धा के घर के बाहर सुबह तक खड़ी थी.
सूत्रों ने आगे बताया कि आदित्य ने श्रद्धा के घर आते वक्त भारी मात्रा में मीडिया को एक स्टूडियो के बाहर देखा. वे मीडिया से बचने की पूरी कोशिश करते रहे. इसलिए बहुत ही खुफिया अंदाज से वे अपनी गाड़ी से श्रद्धा की बिल्डिंग में एंट्री लेते हैं. इसके बाद गाड़ी से निकलकर धीरे धीरे श्रद्धा के घर में जाते हैं. गौरतलब है कि फिल्म आशिकी टू की सफलता ने इस जोड़ी को करीब लाने में अहम भूमिका निभाई है.भले ही दोनों एक दूसरे से रिश्ते से इंकार करती आई है, लेकिन दोनों की बढ़ती नजदीकियां कुछ और कहानी ही बयां करती है. हाल ही में दोनों यूएस गए थे और काफी समय साथ बिताया.