मुंबई : मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा के सामने इन दिनों दुविधा की स्थिति बनी हुई है. दुविधा लोकप्रिय शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और फिल्म ‘बैंक चोर’ को लेकर है. दरअसल कपिल को दोनों के लिए समय निकाल पाने में काफी परेशानी हो रही है.
कपिल चाहते हैं कि कॉमेडी शो सप्ताह में एक दिन प्रसारित हो, लेकिन कलर्स चैनल इस बात के लिए तैयार नहीं हो रही है. चैनल ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को सप्ताह में सिर्फ एक दिन प्रसारित करने से इंकार कर दिया है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कपिल की बैंक चोर के शूटिंग शेड्यूल के दौरान शो को सप्ताह में दो दिन की बजाय एक दिन प्रसारित करने की योजना थी. लेकिन चैनल ने कपिल और शो की लोकप्रियता को देखते हुए शो का प्रसारण न घटाने का निर्णय लिया. चैनल के इस निर्णय ने कपिल को दुविधा में डाल दिया है. उनके सामने दुविधा यह है कि वह फिल्म की शूटिंग के लिए समय कैसे निकालें?