मुंबई:बोल्ड दृश्य की भरमार लिए फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस फिल्म में टीवी स्टार जय भानुशाली बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनके ऑपोजिट बोल्ड हिरोइन सुरवीन चावला दिखेंगी.
देखें तस्वीरें…
फिल्म का ट्रेलर देख कर लगता है कि इसमें बोल्ड दृश्य को फिल्माये जाने में सुरवीन को कोई परेशानी नहीं हुई है. फिल्म को विशाल पंड्या ने डायरेक्ट किया है, यह उनकी पहली फिल्म है, जबकि इसे टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है.
पिछली फिल्म के मुकाबले ‘हेट स्टोरी 2’ में बोल्ड दृश्यों की भरमार है. सुरवीन को ऐसे दृश्यों से क्या कोई परहेज़ नहीं? उन्होंने कहा, ‘मुझे अंग प्रदर्शन से कोई परहेज नहीं बल्कि इस मामले में मैं काफी कंफर्टेबल महसूस करती हूं. रही बात फिल्म में बोल्ड सींस की तो बोल्ड सीन और सेंशुअस पार्ट कहानी का हिस्सा थे सो उनसे परहेज कैसा.’
फिल्म की कहानी महेश भट्ट ने लिखी है. थ्रिलर ‘हेट स्टोरी 2’ कहानी है औरत के सम्मान की उसके स्वाभिमान की. इसमें दिखाया गया है कि महिला अब कमज़ोर नहीं है. ‘हेट स्टोरी 2’ 17 जुलाई को रिलीज होगी.