मुंबई:फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर फिर अपना घर बसाना चाहतीं हैं. वह इसके लिए लगभग तैयार भी हो चुकी है. इस बार फिर वे एक तलाकशुदा को ही अपना जीवन साथी बनाना चाहतीं हैं. उन्होंने इसके लिए अपने पुराने मित्र संदीप तोसीवाल को चुना है. दोनों की एक दूसरे से पुरानी पहचान है. 39 वर्षीय संदीप एक दवा कंपनी में सीइओ हैं. वे भी तलाकशुदा हैं उनके भी दो बच्चे हैं.
करिश्मा और संदीप एक दूसरे के नजदीक आने से उनके मित्र और रिश्तेदार काफी खुश हैं. हालांकि अभी उनके बीच रिलेशनशिप को लेकर केवल चर्चा का बाजार गर्म है. गौरतलब है कि करिश्मा और उनके पति संजय ने तलाक को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. करिश्मा के भी दो बच्चे हैं. अब देखने वाली बात है कि करिश्मा और उनके नये मित्र के बीच कितने दिनों तक बनती है.