मुंबई : दिलीप वीरेंदर सूद की आगामी डरावनी फिल्म `भानगढ़` का पोस्टर मंगलवार को जारी कर दिया गया है. यह फिल्म राजस्थान के भानगढ़ किले पर आधारित है.सूद बताते हैं कि वह बचपन से ही डरावनी चीजों का प्रशंसक रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह मनौवैज्ञानिक रूप से डरावनी फिल्मों में खासी दिलचस्पी रखते हैं. फिल्म के बारे में उन्होंने बताया, मैंने पारंपरिक भारतीय फिल्मों से हटकर फिल्म बनाने और दर्शकों को नया अनुभव देने की कोशिश की है.
फिल्म भानगढ़ पांच सितंबर को बड़े पर्दे पर उतरेगी. फिल्म में अनीत कौर शेखोन, हैरी टी., देबोनिता सुर, आदिल चौधरी, सुजाना मुखर्जी और टॉम अल्टर प्रमुख भूमिकाओं में हैं.