मुंबई : अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए मशहूर वरिष्ठ मराठी अभिनेता विजय चाह्वाण का आज सुबह मुम्बई में निधन हो गया. उन्होंने अपने जीवन में 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था. अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि 63 वर्षीय अभिनेता लम्बे समय से कुछ बीमार थे और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हाल ही में मुलुंड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह 5 बजे उन्होने अंतिम सांस ली. चाह्वाण ने कई नाटकों में भी अभिनय किया था.
उन्हें ‘जात्रा’, ‘ज़पतलेला’, ‘पचडलेले’, ‘मुम्बईचा डब्बेवाला’ और ‘श्रीमंत दामोदर पंत’ जैसी मराठी फिल्मों में उनकी हास्य भूमिकाओं के लिए याद किया जाता है. ‘मोरू ची मावशी’ उनके प्रसिद्ध नाटकों में से एक है जिसमें उन्होंने एक महिला का किरदार निभाकर बहुत सराहना बटोरी थी.