21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख के देर से आने से कोलकाता में मची अफरा-तफरी, पुलिस भांजी लाठी

कोलकाता : भारत में अंगरेजों के जुल्म-सितम को आज भी याद किया जाता है. संयोग की बात है कि जिस कोलकाता शहर में ईस्ट इंडिया कंपनी के जरिये अंगरेजों ने पांव जमाये थे उसी शहर में मंगलवार को फिर वैसा ही नजारा देखने को मिला जो कभी कंपनी राज में आम था. मौका था आइपीएल-7 […]

कोलकाता : भारत में अंगरेजों के जुल्म-सितम को आज भी याद किया जाता है. संयोग की बात है कि जिस कोलकाता शहर में ईस्ट इंडिया कंपनी के जरिये अंगरेजों ने पांव जमाये थे उसी शहर में मंगलवार को फिर वैसा ही नजारा देखने को मिला जो कभी कंपनी राज में आम था.

मौका था आइपीएल-7 जीतने पर कोलकाता नाइटराइडर्स के ईडन गार्डेंस में सम्मान समारोह का. टीम के मालिक और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के आने में देर हो गयी. प्रशंसकों में अफरा-तफरी मची और पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए जमकर लाठियां चलायी. घोड़े पर सवार पुलिस ने प्रशंसकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. आखिर में शाहरुख आये और माहौल शांत हुआ. फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में टीम को सम्मानित भी किया गया.

* करीब एक लाख प्रशंसक पहुंचे थे स्टेडियम

महिलाओं और बच्चों समेत सैकड़ों लोगों को पुलिस की लाठियां खानी पड़ी. कई का सिर फट गया. सुबह से ही 65 हजार की क्षमता वाले इडेन गार्डेंस में दाखिल होने के लिए करीब एक लाख लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. प्रवेश के लिए पुलिस और सीएबी की ओर से पास जारी किये गये थे. पास वाले तो अंदर पहुंच गये, लेकिन बिना पास वाले सैकड़ों लोग दिनभर स्टेडियम में दाखिल होने के लिए जद्दोजदह करते रहे.

भीड़ नियंत्रित के लिए पुलिस को सात बार लाठीचार्ज करना पड़ा. हद तो तब हो गयी, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर बाहर खड़े लोगों के लिए एक गेट खोल दिया गया. इससे स्टेडियम में प्रवेश के लिए भगदड़ मच गयी. घायलों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें