17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों की नजरों में अहमियत और सम्मान पाकर अच्छा महसूस करती हूं : काजोल

मुंबई: अभिनेत्री काजोल का मानना है कि कई प्रमुख व्यावसायिक फिल्मों का हिस्सा बनकर भी वह किसी खास छवि में बंधने से बचने में सफल रहीं हैं और इसी कारण दर्शकों के दिलों में वह अच्छा स्थान बना पायीं. काजोल ने कहा कि फिल्मी पृष्ठभूमि से होने के कारण उनसे अपेक्षाएं थीं लेकिन वह अपनी […]

मुंबई: अभिनेत्री काजोल का मानना है कि कई प्रमुख व्यावसायिक फिल्मों का हिस्सा बनकर भी वह किसी खास छवि में बंधने से बचने में सफल रहीं हैं और इसी कारण दर्शकों के दिलों में वह अच्छा स्थान बना पायीं. काजोल ने कहा कि फिल्मी पृष्ठभूमि से होने के कारण उनसे अपेक्षाएं थीं लेकिन वह अपनी शर्तों पर फिल्में करने के बारे में डटी रहीं.

काजोल ने कहा, ‘जब मैं पहली बार फिल्म उद्योग में आयी तब मुझसे बहुत उम्मीदें थीं कि मैं कौन हूं, मैं किसकी रिश्तेदार हूं जैसे तनुजा की बेटी, नूतन की भांजी और शोभना समर्थ की नातिन हूं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे इसी वंशावली के अनुरूप आचरण करना था लेकिन मैंने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया. चाहे मैं इसमें सफल होती या नहीं, लेकिन मैंने सब अपने बलबूते किया.’ अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं वह सबकुछ कर सकती हूं जो मैं चाहती हूं. कोई भी मुझसे यह नहीं कहेगा कि हमने तुमसे यह उम्मीद नहीं की थी क्योंकि मैंने इतनी सारी चीजें कर दी हैं जिसकी उम्मीद नहीं थी.’

अभिनेत्री ने कहा कि अपने कॅरियर की ऊंचाई पर भी वह कभी भी नंबर गेम में नहीं पड़ीं या पैसों के पीछे नहीं भागीं. उल्लेखनीय है कि 44 वर्षीया अभिनेत्री की फिल्म ‘हेलीकॉप्टर इला’ रिलीज होने वाली है जिसमें उन्होंने सिंगल मदर का किरदार निभाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें