मुंबई: जयपुर..अतरौली घराने की मशहूर गायिका धोंडूताई कुलकर्णी का संक्षिप्त बीमारी के बाद आज यहां निधन हो गया.वह 86 वर्ष की थीं. उत्तर मुंबई उपनगरीय बोरीवली स्थित अपने घर में उनका निधन हो गया.उनका जन्म पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था.
उनके पिता ने उन्हें संगीत के लिए प्रेरित किया था.उन्होंने आठ साल की उम्र में ही आकाशवाणी पर एक कार्यक्रम पेश किया था. धोंदूताई को 1990 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किया था.