मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा खुश हैं कि भाजपा नीत गठबंधन केंद्र में सत्ता में आया है और उन्हें आशा है कि देश में अच्छे दिन आएंगे. सोनाक्षी के पिता और भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा हाल में लोकसभा चुनावों में पटना साहिब से निर्वाचित हुए हैं.
सोनाक्षी ने कहा, ‘‘हम खुश हैं कि भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार में जो बदलाव किए हैं, जिस तरीके से उन्होंने युवाओं में उत्साह भरा है.. यह शानदार है. मेरा मानना है कि यह अच्छे दिन आने के संकेत हैं.’’सोनाक्षी को खुशी है कि मोदी सरकार में सात महिला कैबिनेट मंत्री हैं.बहरहाल उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता पर हुए विवाद पर बात करने से इंकार कर दिया.अभिनेत्री ने कहा कि उनके घर में फिल्म और राजनीति पर शायद ही कभी बात होती है.
उन्होंने कहा, ‘‘लोग भले ही हमसे घर में राजनीति और फिल्म पर चर्चा की उम्मीद करते हों लेकिन हम इस पर चर्चा नहीं करते. हमारे बीच अपने पेशे को लेकर आम तौर पर बात नहीं होती. जैसे दिन भर में हमने क्या किय और किससे मिले, इन सब चीजों पर बात होती है.’’ शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा की सबसे छोटी बेटी हमेशा अपने पिता को प्यारी रही है.
शत्रुघ्न सिन्हा की पिछले वर्ष बाईपास सर्जरी हुई थी और कुछ दिनों पहले यहां के एक अस्पताल में उनकी नियमित जांच हुई. उन्होंने कहा, ‘‘वह बिल्कुल ठीक हैं. उनकी नियमित जांच हुई. उन्हें हर तीसरे..चौथे महीने जांच करानी होती है.’’