मुंबई:सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा हैं, लेकिन उनका कहना है कि बॉलीवुड में उनका कोई दोस्त नहीं है, क्योंकि उन्होंने अभिनेत्रियों के साथ काम नहीं किया है. दबंग अभिनेत्री सोनाक्षी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि उद्योग में मेरा कोई दोस्त है. अगर आपने मेरी फिल्में देखी है, तो मैंने एकल भूमिकाएं की हैं. फिल्मों में मैंने अन्य अभिनेत्रियों के साथ काम नहीं किया है. इसलिए मैं अन्य अभिनेत्रियों से ज्यादा घुली-मिली नहीं हूं. हम सभी कभी मिलते हैं, तो पुरस्कार समारोहों में ही मिलते हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा बहुत जल्द महिला प्रधान फिल्म में नजर आने वाली हैं. सोनाक्षी ने खुद इसका खुलासा किय है. उन्होंने कहा कि मैंने हाल ही में एक महिला प्रधान फिल्म के लिए हामी भरी है. सोनाक्षी ने बताया मैंने एक नयी फिल्म के लिए साइन किया है, जो कि महिला प्रधान है. उन्होंने कहा, इस फिल्म को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं.
सोनाक्षी इस समय अपनी फिल्म ‘हॉली डे: अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ के प्रदर्शित होने का इंतजार कर रही हैं. फिल्म लुटेरा की अच्छी सफलता के बाद सोनाक्षी के पास कई फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं. उन्होंने बताया, ‘लुटेरा’ के बाद कई फिल्मों के लिए मुझसे संपर्क किया गया, लेकिन मुझे उनमें कुछ मजबूत एहसास नहीं हुआ. ‘लुटेरा’ मेरे लिए लिखी गई थी, लेकिन उसके बाद आई पेशकशें संतोषजनक नहीं थीं."