मुंबई:हंसल मेहता की फिल्म सिटीलाइट्स ने अपनी रिलीज से पहले ही मुनाफा भी कमा लिया है. फिल्म का निर्माण तकरीबन 2.5 करोड़ रु पये में हुआ है. प्रचार सहित यह लागत चार करोड़ होती है.
इससे ज्यादा रकम फिल्म ने अपने सैटेलाइट अधिकार और म्यूजिक के चलते कमा लिये हैं. विशेष फिल्म और फॉक्स स्टार स्टूडियोज की अन्य फिल्मों की तरह सिटीलाइट्स भी इसके निर्माताओं के लिए फायदे का सौदा साबित होती नजर आ रही है. इस फिल्म में राजकुमार राव और पत्रलेखा की मुख्य भूमिकाएं हैं.