24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मल्लिका फिर विवादों में

मुंबई:अभिनेत्री मल्लिका शेरावत एक बार फिर विवादों में घिर गईं हैं. इस बार वे अपनी आने वाली फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ के पोस्टर को लेकर चर्चा में हैं. खबर के अनुसार इस फिल्म में मल्लिका ने अपने जिस्म में केवल एक तिरंगा लपेट रखा है. फिल्‍म के पोस्टर में वे एक तिरंगा लपेटकर एंबेसडर कार में […]

मुंबई:अभिनेत्री मल्लिका शेरावत एक बार फिर विवादों में घिर गईं हैं. इस बार वे अपनी आने वाली फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ के पोस्टर को लेकर चर्चा में हैं. खबर के अनुसार इस फिल्म में मल्लिका ने अपने जिस्म में केवल एक तिरंगा लपेट रखा है. फिल्‍म के पोस्टर में वे एक तिरंगा लपेटकर एंबेसडर कार में बैठी हुई नजर आ रही हैं. साथ हीं उनके हाथ में एक सीडी है और पीछे दिख रही है राजस्थान विधानसभा. इस फिल्म के निर्माता केसी बोकाडिया हैं.

बोकाडिया का कहना है कि राजस्थान की एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता उन पर दबाव डाल रहे हैं कि वे तिरंगे की बजाय किसी और फेब्रिक का इस्तेमाल करें. यह फिल्म राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी सेक्स स्कैंडल पर आधारित है. निर्माता बोकाडिया का कहना है, ‘मैं मानता हूं कि फिल्म का पहला लुक काफी उत्तेजक है.लेकिन जिस कपड़े को मल्लिका ने अपने बदन पर लपेटा है, उसमें अशोक चक्र नहीं है. इसका झंडे से से लेना-देना नहीं है. यह एक साधारण सा कपड़ा है, जो तीन रंगों से बना है.’ बतौर बकोडिया, ‘ये किसी भी राजनीतिक पार्टी का चुनाव चिन्ह नहीं है, मैं किसी भी पार्टी से मनमुटाव नहीं करना चाहता हूं. मुझे राजनीति से कोई मतलब नहीं है और ना ही मैं किसी पार्टी को सपोर्ट करता हूं. पता नहीं क्यों एक सिंपल से कपड़े को लेकर इतना दवाब बनाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें