मुंबई:सोनी टीवी पर हाल ही में एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा के नये सीजन की शुरुआत हुई है. इस शो में पिछले कई सीजन से लगातार फराह खान और अनु मलिक बतौर जज नजर आ रहे हैं. फिलवक्त भी जज की यही जोड़ी नजर आ रही है. लेकिन जल्द ही फराह इस शो में नजर नहीं आयेंगी.
दरअसल, फराह अपनी आगामी फिल्म हैप्पी न्यू इयर के पोस्ट प्रोडक्शन के कामों में लगी हैं और उन्हें अब किसी भी काम के लिए वक्त नहीं मिल पा रहा है. बाद में खबर आयी कि शो में फराह की जगह अर्चना पुरन सिंह को लिया जायेगा.
लेकिन अंतत: चैनल ने रवीना टंडन को फराह की जगह पर जज की कुर्सी दे दी है. रवीना ने शूटिंग शुरू कर दी है और वह जून के तीसरे हफ्ते के एपिसोड से नजर आने लगेंगी. रवीना ने इससे पहले स्टार प्लस के शो में जज की भूमिका निभाई थी और वे इस बात से खुश हैं कि उन्हें दोबारा टीवी पर काम करने का मौका मिल रहा है.