24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”चलो दिल्ली” का सीक्वल बना रही हैं लारा

मुंबई : मां बनने के बाद से फिल्मों से दूर अभिनेत्री लारा दत्ता अब फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं और इस साल एक फिल्म की शूटिंग शुरु कर देंगी. पूर्व मिस यूनिवर्स ने 2010 में टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी कर ली थी और 2012 में एक बच्ची को जन्म दिया. अब वह […]

मुंबई : मां बनने के बाद से फिल्मों से दूर अभिनेत्री लारा दत्ता अब फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं और इस साल एक फिल्म की शूटिंग शुरु कर देंगी. पूर्व मिस यूनिवर्स ने 2010 में टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी कर ली थी और 2012 में एक बच्ची को जन्म दिया. अब वह फिल्मों में वापसी को तैयार हैं.

अभिनेत्री-निर्माता लारा ने मीडिया से यहां कहा, इस समय मैं केवल फिल्मों में काम करने पर ध्यान दे रही हूं. मैं निश्चित रुप से फिल्मों में वापसी करने जा रही हूं, आप जल्द ही मुझे फिल्मों में देखेंगे. मैं इस साल फिल्म की शूटिंग कर रही हूं, रिलीज मेरे हाथों में नहीं है. मैं जिन फिल्मों में काम कर रही हूं, उनकी बात नहीं कर सकती.

उन्होंने कहा, सब जानते हैं कि हम चलो दिल्ली का सीक्वल बना रहे हैं, जो कि प्री-प्रोडक्शन के दौर में है. मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं. इसके अलावा मैं अपने प्रोडक्शन हाउस के बाहर भी फिल्में कर रही हूं. वर्ष 2011 में आयी फिल्म चलो दिल्ली का निर्देशन सुशांत शाह ने किया था.

फिल्म में लारा और विनय पाठक मुख्य भूमिकाओं में थे जबकि अक्षय कुमार मेहमान भूमिका में नजर आए थे. लारा अब फिल्म के सीक्वल पर काम कर रही हैं जिसका नाम चलो चाइना होगा. लारा ने कहा कि उनका प्रोडक्शन हाउस इस साल बहुत काम कर रहा है. वह फिल्में और टेलीविजन शो के निर्माण में व्यस्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें