इन दिनों बॉलीवुड में आलिया भट्ट की तुलना करीना कपूर से की जाने लगी है. इसका कारण यह है कि आलिया भट्ट खुद को करीना कपूर की फैन बताती हैं. अब ऐसे में लोग आलिया को करीना से कंपेयर करने से पीछे क्यों रहें. आलिया कहती हैं कि मैं यह कोशिश करती हूं कि मैं करीना की तरह दिखूं.
आलिया के इस स्टेटमेंट के बाद से ही जब भी आलिया की कोई फिल्म आती है तो लोग उन्हें और करीना की किसी फिल्म के किरदार को कंपेयर करने लगते हैं. लेकिन ये कंपेरिजन ना ही करीना कपूर को, ना आलिया भट्ट को पसंद है. अब तो करन जौहर ने भी आगे बढ़कर कहा कि बॉलीवुड में एक ही करीना और एक ही आलिया हैं.
करन ने कहा मैं व्यक्तिगत तौर पर करीना को बेहद पसंद करता हूं. मैं करीना के बहुत करीब हूं. मुझे इतना पता है कि करीना और आलिया दोनों अलग- अलग अदाकाराएं हैं और दोनों को कंपेयर नहीं किया जा सकता.हैं.