मुंबई: फिल्मकार करण जौहर ने आज कहा कि शाहरुख और काजोल अभिनीत सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ सभी प्रेम कहानियों का स्तंभ है. आदित्य चोपडा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करण ने भी एक मेहमान भूमिका निभाई थी.करण ने फिल्म ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ का ट्रेलर जारी करने के मौके पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ डीडीएलजे से मेरी बहुत सी यादें जुडी हैं. मैंने वहां से अपने करियर की शुरआत की.. वह मेरे करियर का सबसे बडा हिस्सा है और रहेगी.’’
उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रेम कहानियों पर आधारित कई फिल्में बनीं लेकिन कोई डीडीएलजे के मापदंड को नहीं छू सकी. उन्होंने कहा कि ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ डीडीएलजे की याद में बनाई गई है और इसमें डीडीएलजे की झलक देखने को मिलेगी लेकिन यह प्रेम कहानी उससे अलग है.
‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में आलिया भट्ट और वरण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्मकार करण जौहर ने उनके और अभिनेता इमरान खान के बीच झगडे की खबरों को खारिज करते हुए आज कहा कि वे दोनों पेशेवर और निजी दोनों स्तरों पर एक दूसरे के नजदीक हैं.
ऐसी रिपोर्ट हैं कि करण की फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ के बॉक्स ऑफिस पर असफल रहने के कारण फिल्मकार और फिल्म के मुख्य अभिनेता इमरान के बीच झगडा हो गया था. करण ने यहां एक समारोह में कहा, ‘‘ हम पेशेवर एवं निजी रुप से नजदीक है. इमरान और अवंतिका (इमरान की पत्नी) दोनों मेरे लिए बहुत प्यारे हैं और हमेशा मेरे प्रिय रहेंगे. ये खबरें निराधार हैं.’’