पणजी : शंकर-एहसान-लॉय ने गजेन्द्र अहीर की सुपर नेचुरल थ्रिलर मराठी फिल्म अनवत के लिए संगीत देकर मराठी फिल्मों में पहला कदम रखा है. अगले महीने होने वाले गोवा मराठी फिल्म समारोह में इस फिल्म का प्रीमियर. फिल्म में मकरंद अनसपुरे के अलावा आदिनाथ कोठारे और उर्मिला कनेतकर की मुख्य भूमिकाएं हैं.
अहीर ने बताया, फिल्म के लिये शंकर-एहसान-लॉय को तैयार करना मुश्किल नहीं था. सच तो यह है इस फिल्म के लिये उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया. इन्होंने प्रसिद्व गायक पंडित हृदयनाथ मांगेशकर के निर्देशन में संगीत दिया है. उन्होंने और महादेवन ने मंगेश्कर द्वारा गाए गए कई लोकप्रिय मराठी गीतों को नया रंग दिया है.
फिल्म 1975 के समय के कोंकण, गोवा और हैदराबाद की पृष्ठभूमि पर बनी है. अहीर ने बताया कि यह पहला मौका है जब उन्होंने मराठी सिनेमा के लिए इस तरह की फिल्म बनाने का प्रयास किया है.
मराठी फिल्म उद्योग में आने से पहले राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक ने अपने कैरियर की शुरुआत थिएटर कलाकार के रुप में की थी. उसके बाद उन्होंने टेलीविजन सीरियल श्रीमान श्रीमती बनाया और फिर मराठी फिल्म उद्योग का रुख किया. अहीर ने कहा कि दिलचस्प पटकथा मिलने पर हिन्दी फिल्म बनाएंगे.