मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ अपने संबंध की खबरों को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे और दीपिका के बीच वैसा कुछ भी नहीं है. मेरे और दीपिका के बीच संबंध सिर्फ अफवाह है.
रणवीर ने कहा, ‘‘हमारे बीच कुछ नहीं है… वह मेरे जीवन में बहुत खास है और बहुत करीबी मित्र है. वह उन सबसे आश्चर्यजनक लोगों में एक है जिनसे मैं मिला हूं. एक कलाकार के तौर पर उनके लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है. यही बात है.’’
संजय लीला भंसाली की रोमांटिक फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ में एक दूसरे के साथ अभिनय करने के बाद इन दोनों के एक दूसरे से डेटिंग करने की चर्चा बॉलीवुड में शुरू हो गई थी. हालांकि, रणवीर और दीपिका ने यह कभी स्वीकार नहीं किया कि उनके बीच संबंध है. अभिनेता ने कहा कि वह पूरी तरह से अपने काम में लगे हुए हैं और मसालेदार खबरें नहीं रखते.