मुंबई:जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को इस बात का दुख है कि उनकी डेब्यू फिल्म हीरोपंती और उनके पापा जैकी की फिल्म कोचादइयां एक साथ रिलीज हुई. लेकिन टाइगर इस बात से परेशान नहीं हैं बल्कि टाइगर इसे लेकर काफी सहज हैं और मजाकिया लहजे में कहते हैं कि मुङो इसका बहुत खेद है.
टाइगर और जैकी दोनों की फिल्में इस शुक्र वार को रिलीज हुई. टाइगर का इस बारे में कहना हैं कि मैं पापा और बेटे के बीच के इस तथाकथित कंपीटिशन के लिए कैसे रिएक्ट करूं. मुङो पापा के लिए दुख हो रहा है कि उनके बेटे की फिल्म भी उसी दिन रिलीज हुई.
बताया जा रहा है कि टाइगर ने अपनी दक्षिण मुंबई की प्रेमिका के साथ अपनी डेब्यू फिल्म देखी थी. लेकिन टाइगर का कहना है कि उनकी दुनिया के किसी भी कोने में कोई प्रेमिका नहीं है. आपको बता दें कि टाइगर ने हाल ही में नागपुर चिड़ियाघर से एक बाघ गोद लिया है. टाइगर की पहली फिल्म हीरोपंती ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए पहले दिन 7.6 करोड़ रुपये कमाए. इस फिल्म में टाइगर के साथ कृति शैनन लीड किरदार निभा रही है.