मुंबई : ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म ‘रेस3′ के ट्रेलर को लेकर हो रही आलोचनाओं पर सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि ‘एक या दो फॉलोअर्स’ वाले लोगों को वह गंभीरता से नहीं लेते है . ‘रेस’ सीरिज की तीसरी फिल्म की रिलीज को दो सप्ताह ही रहे गए हैं और सोशल मीडिया पर इसके संवादों को लेकर बहुत मजाक (मीम) बनाये जा रहे हैं.
‘दस का दम’ के नए सीजन की शुरूआत के मौके पर ‘रेस3′ की ट्रोलिंग (मजाक बनाने एवं आलोचना करने) पर किए गये एक सवाल पर तल्ख अंदाज़ अपनाते हुए सलमान ने कहा, ‘‘क्या आप इसे ट्रोलिंग कर रहे हैं?’ इस पर पत्रकार ने कहा, ‘‘कई लोग कर रहे हैं?’
फिर अभिनेता ने कहा, ‘‘वे जिनके एक या दो फॉलोअर्स हैं? वे ट्रोलिंग है? आपको पता है, इस ट्रोलिंग को कौन नियंत्रित कर रहा है? नहीं ? कितना दुखद हैं जब एक, दो तीन, चार फॉलोअर्स वाले ट्रोल करें, यह ट्रोलिंग नहीं है.’ मशहूर शो ‘दस का दम’ चार जून से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा.