मुंबईः अर्जुन रामपाल और सुजैन खान एक साथ एक कार में नजर आये. सुजैन बेल्क ड्रेस में कार की पिछली सीट पर बैठी थी. कार में अर्जुन की पत्नी भी साथ थी लेकिन जब फोटोग्राफर ने इनकी तस्वीर लेनी चाही तो अर्जुन भड़क गये और कथित तौर पर फोटोग्राफर के साथ बदसलूकी भी की.
अर्जुन अपनी पत्नी और बेस्ट फ्रेंड सुजैन के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘एक्स मैन: डेज ऑफ द फ्यूचर पास्ट’ की स्क्रीनिंग पर गये थे. वापसी में उन्होंने पिछले दरवाजे से निकलना बेहतर समझा ताकि मीडिया से दूरी बनायी जा सके.
अर्जुन पिछले गेट से फिल्म देखकर बाहर निकले और गाड़ी में बैठे, तो उन्होंने देखा कि एक मीडिया की कार उनका पीछा कर रही है. उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और देखा कि फोटोग्राफर उनकी तस्वीर लेने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में उन्होंने आपा खो दिया और उसके साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने लगे. गाड़ी में अर्जुन के साथ उनकी पत्नी मेहर और पिछली सीट पर सुजैन ब्लैक ड्रेस में बैठी थीं. गौरतलब है कि सुजैन और ऋतिक के बीच आयी रिश्तों में दरार की वजह अर्जुन को माना जाता है.