नयी दिल्ली : फिल्म ‘हिरोपंथी’ के निर्देशक सब्बीर खान का कहना है कि 22 नये कलाकारों के साथ काम करने में उन्हें मजा आया. ‘हिरोपंथी’ से जैकी श्रफ के बेटे टाइगर और अभिनेत्री कीर्ति सेनन दोनों ही कॅरियर की शुरुआत कर रहे हैं.
खान ने बताया ‘‘हालांकि फिल्म में कोई स्टार नही है, लेकिन फिर भी ला्रेग इसे पसंद करेंगे क्योंकि हमारी फिल्म की कहानी बेहतरीन है. दर्शकों ने फिल्म के गाने और प्रोमो को पसंद किया है. मैं समझता हूं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचायेगी. फिल्म शुक्रवार को रिलीज होनी है. यह तेलुगु फिल्म ‘पारुगु’ की रिमेक है.
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला है. साजिद-वाजिद ने फिल्म में संगीत दिया है. खान ने बताया कि हालांकि यह मुख्य रुप से ‘लव स्टोरी’ है, लेकिन इसके माध्यम से सामाजिक मुद्दे को भी सामने रखने का प्रयास किया गया है.