मुंबई: बॉलीवुड गायक, अभिनेता हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘द एक्सपोज’ ने पहले तीन दिनों में 10 करोड़ रुपये का करोबार किया है.फिल्म समीक्षक तरुण आदर्श ने बताया, द एक्सपोज ने भारत में 10.97 का कारोबार किया है.
इस फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है. इस फिल्म में इरफान, सोनाली राउत, जोया अफरोज और मशहूर रैपर हनी सिंह भी हैं. इस फिल्म के साथ हनी सिंह अभिनय की दुनिया में पहला कदम रख रहे हैं. पूरे भारत में यह फिल्म 800 पर्दो पर रिलीज की गई.