मुंबई:अपने अभिनय से पहचाने जाने वाले बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर अब लागों को स्मोकिंग से निजात दिलवायेंगे. खबरों की माने तो रणबीर कपूर एक लघु फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं जिसमें स्मोकिंग के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाएगा.
चर्चा है कि रणबीर ने एक संस्था से हाथ मिलाया है जो कैंसर पीड़ितो के लिए काम करती हैं.इस लघु फिल्म में स्मोकरों को इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए दिखेंगे रणबीर साथ ही यह भी दिखाया जाएगा कि स्मोकिंग के कितने बुरे असर आपकी सेहत पर पड़ते हैं. रणबीर इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बेहद खुश हैं.