मुंबई:पूर्व मिस वर्ल्ड और जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन सिल्वर स्कीन पर एक बार फिर से धूम मचाने जा रही है. ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में अपना कम बैक करने जा रही है. बताया जाता है कि ऐश जाने-माने फिल्मकार संजय गुप्ता की फिल्म जज्बा में काम करने जा रही है. संजय गुप्ता ने कहा, ऐश्वर्या मेरी फिल्म से कमबैक करने जा रही है. इस फिल्म में ऐश्वर्या केंद्रीय भूमिका निभायेंगी.
संजय ने बताया कि जज्बा एक क्र ाइम थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें ऐश्वर्या का किरदार काफी मजबूत होगा. बताया जाता है कि इस फिल्म में दो अभिनेता भी काम करेंगे. फिल्म की शूटिंग जनवरी 2015 से शुरू होगी. उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या ने अंतिम बार संजय लीला भंसाली की वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म गुजारिश में रितिक रोशन के साथ अभिनय किया था. चर्चा थी कि ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर सकती हैं.