मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि वह अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ खास तालमेल रखते हैं और उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं. दोनों आगामी फिल्म ‘दिल धडकने दो’ में नजर आएंगे.
रणवीर (28) और अनुष्का पहली बार ‘बैंड बाजा बारात’ में नजर आए थे. यह फिल्म सफल रही थी. बाद में दोनों ने ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ में काम किया. अब ये दोनों कलाकार जोया अख्तर की फिल्म ‘दिल धडकने दो’ में नजर आने वाले हैं.
रणवीर ने कहा, ‘‘हां. हम एक दूसरे के संपर्क में है. हमारे बीच अच्छा और पेशेवर रिश्ता है. मेरा मानना है कि अनुष्का हमारे देश की बेहतरीन नवोदित कलाकारों में से एक है. मेरा उनके साथ खास तालमेल है. मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं क्योंकि हमने लंबे समय से साथ काम नहीं किया.’’
‘दिल धडकने दो’ में रणवीर और अनुष्का प्रेमी-प्रेमिका की भूमिका में होंगे. रणवीर और प्रियंका चोपडा भाई-बहन का किरदार निभाएंगे. फिल्म में फरहान अख्तर, अनिल कपूर और शेफाली शाह हैं. फिल्म का निर्माण रितेश सिदवानी एवं फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट कर रही है.