मुंबई: फिल्म अदाकारा विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉबी जासूस’ में भूमिका निभाने के लिए वास्तविक जीवन की कुछ जासूसों से मिल रही हैं.विद्या उनके काम के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए महिला जासूसों से मिल रही हैं. अपने प्रशिक्षण और तैयारी के जरिये अदाकारा रुपहले पर्दे पर अपने किरदार को दमदार बनाना चाहती हैं.
फिल्म के प्रवक्ता ने यहां एक बयान में कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि उनमें से अधिकतर गृहिणी हैं जो इसे पार्ट टाइम काम के तौर पर कर रही हैं. इस फिल्म का निर्माण अदाकारा से निर्माता बनी दिया मिर्जा और उनके पुरुष मित्र साहिल सांघा कर रहे हैं.