मुंबई: बॉलीवुड क्वीन ऐश्वर्या राय कान फिल्मोत्सव कीरेड कारपेटपरआगामी 20 मई और 21 मई को.पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या वहां अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची हैं.गौरतलब हो किऐश्वर्याअपना जलवा बिखेरने वाली थी लेकिन फ्रांस में वायु यातायात नियंत्रण की हडताल की वजह से ऐसा नहीं कर पायीं.
40 वर्षीय अभिनेत्री अब किसी दूसरे दिन रेड कार्पेट पर चलेंगी क्योंकि लंदन से आने वाली उनकी उडान में देरी हो गयी.पूर्व मिस वल्र्ड और एक बच्ची की मां ऐश्वर्या सौंदर्य प्रसाधन कंपनी लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर पिछले कई सालों से लगातार कान का हिस्सा बनती आयी हैं. वह पिछले 13 सालों से कान के रेड कार्पेट की शोभा बढाती रही हैं.
लॉरियल टीम अब किसी दूसरे दिन ऐश्वर्या के रेड कार्पेट पर उतरने का इंतजाम कर रही है. लॉरियल पेरिस, भारत की महाप्रबंधक मानसी गुहा ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐश्वर्या राय निश्चित रुप से लॉरियल पेरिस की वैश्विक दूत हैं. हमें पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ऐश्वर्या किसी और दिन समारोह में शामिल हों और हमें पूरी उम्मीद है कि वह हमेशा की तरह इस बार भी छा जाएंगी.’’ 67 वें कान फिल्मोत्सव का हिस्सा बनने जा रहे दूसरे बॉलीवुड हस्तियों में अभिनेत्री सोनम कपूर भी शामिल हैं. इससे पहले कल अभिनेत्री मल्लिका शेरावत कान के रेड कार्पेट पर दिखी थीं.