कास्टिंग काउच को लेकर पिछले कुछ सालों से खुलकर बहस हो रही है. हाल ही में अभिनेत्री राधिका आप्टे और ऊषा जाधव ने अपने कड़वे अनुभव शेयर किये थे. अब अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की है. ‘अभी तोह पार्टी शुरु हुई है’ के सेट पर बॉलीवुड लाइफ ने उनसे विशेष बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा, रणबीर ने क्या कहा इसके बारे में मुझे पता नहीं है उन्होंने शायद इसका सामना न किया हो.
उन्होने कहा,’ हो सकता है रणबीर को इसका (कास्टिंग काउच) का अनुभव ही नहीं रहा हो. यह तो स्पष्ट है कि फिल्म इंडस्ट्री के भीतर के लोगों के अनुभव और बाहर से आये लोगों के अनुभव अलग-अलग रहे हों.
ऋचा चड्ढा ने कहा,’ जहां तक मुझे लगता है यह एक ट्रेडिंग टॉपिक बन गया है इसलिए मीडिया भी श्री रेड्डी और सरोज खान जैसे अन्य लोगों को जोड़कर इसे कवर करने की कोशिश में लगी है. लेकिन मैं यह भी कहूंगी कि कास्टिंग काउच निहायती घटिया काम है. यह वास्तव में घृणित करनेवाला है.
ऋचा ने कहा,’ #MeeToo कैंपेन को लेकर मुझे सच में बेहद उम्मीद थी कि भारम में ऐसे बहुत लोग होंगे जो बाहर आयेंगे और इसपर खुलकर बात करेंगे. मैंने सोचा था कि जैसे ही लोगों के नाम सामने आने शुरू होंगे लोगों पर कार्रवाई भी होगी, क्योंकि इस सच को कोई झुठला नहीं सकता कि यहां महिलाएं लंबे समय से पीडित हैं. ‘
ऋचा चड्ढा ने बताया, मैंने धरातल की हकीकत जानने के लिए बलात्कार और तस्करी पीड़ितों के साथ भी काम किया, यही नहीं मैंने उनके लिए एक फंडिंग भी शुरू की, लेकिन अब मुझे लगता है कि यहां कुछ नहीं होने वाला. पस्थितियां वैसे ही रहेंगी जैसी थी. देश में फिल्म जगत के कालाकारों की रक्षा के लिए तो कोई व्यवस्था ही नहीं है. मुझे अब कोई उम्मीद भी नहीं रह गई है.
बता दें हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वेनस्टीन पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद चले #MeToo कैंपेन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने कड़वे अनुभव शेयर करना शुरू किया था. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपने अनुभव शेयर किये थे.