बॉलीवुड में अपनी मधुर मुस्कान के लिए जानी जाने वाली माधुरी दीक्षित आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही है. 15 मई, 1967 को मुंबई के एक कुलीन ब्राह्मण परिवार में जन्मी माधुरी अद्भुत डांसर हैं. हालांकि अब वह बॉलीवुड की मल्लिका नहीं रहीं, लेकिन आज भी उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.
देखें माधुरी के जीवन से जुड़ी तसवीरें :-
उन्हें डांसिंग क्वीन भी कहा जाता है. 90 के दशक में बॉलीवुड पर उनका राज था. इन्होंने बेटा,तेजाब, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, राजा,साजन,देवदास, खलनायक और गुलाब गैंग जैसी कई हिट फिल्में दीं.