मुंबई:फिल्म ‘आशिकी 2’ की फेम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने स्टंटमैन को चाकू मार दिया जिसके बाद उसे फौरन अस्पताल में भरती कराना पड़ा. हुआ यूं कि फिल्म ‘एक विलेन’ की शूटिंग चल रही थी जिसमें एक सीन में स्टंटमैन को चाकू मारना था लेकिन अभिनेत्री श्रद्धा इस बात से अंजान थी कि वह चाकू नकली नहीं असली था.
जिससे स्टंटमैन घायल हो गया और फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. आप भी सोचने लगे न की ऐसा कैसे हो गया. फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर ने जब देखा कि श्रद्धा बहुत ज्यादा घबरा गई हैं तो सभी ने उन्हें सच्चाई बता दी और कहा कि उन्होंने एमटीवी के साथ मिलकर उन्हें बकरा बनाया है. तब जाकर एक्ट्रेस शांत हुईं.