मुंबई : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान फिल्म शुद्धि में काम करने वाले हैं. जानेमाने फिल्मकार करण जौहर सलमान को लेकर ‘शुद्धि’ बना सकते हैं. इस फिल्म के लिए पहले ऋतिक रोशन का नाम सामने आ रहा था, लेकिन ऋतिक रोशन ने अब यह फिल्म छोड़ दी है. ऋतिक के पहले आमिर खान, रणबीर सिंह के भी ‘शुद्धि’ में काम करने की चर्चा थी लेकिन बात नहीं बन सकी थी.
करण ‘शुद्धि’ को अगले साल क्रिसमस पर रिलीज करना चाहते हैं. इससे पहले खबर थी कि फिल्म इसी वर्ष क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है.इस फिल्म के लिए पहले अभिनेत्री करीना कपूर का चयन किया गया था, लेकिन करीना कपूर मना करने से ‘शुद्धि’ के लिए दीपिका पादुकोण को लिए जाने की चर्चा है.