जोधपुर : जोधपुर की जिला एवं सत्र अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की जमानत याचिका पर शु्क्रवार को सुनवाई करने के बाद फैसला कल यानी शनिवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया. अभियोजन पक्ष के वकील महिपाल विश्नोई और सलमान खान के अधिवक्ता हस्ती मल सारस्वत ने यह जानकारी दी.
विश्नोई ने बताया कि अदालत ने सलमान खान की जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं. अदालत ने अधीनस्थ अदालत का रिकॉर्ड तलब करने के बाद सुनवाई कल तक के लिए टाल दी. उन्होंने बताया कि अभियोजन पक्ष ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए अधीनस्थ न्यायालय के निर्णय को उचित ठहराया और सजा यथावत रखने की दलील दी.
सारस्वत ने बचाव पक्ष की दलील रखते हुए कहा कि सलमान खान के खिलाफ चश्मदीद साक्ष्य नहीं है लिहाजा अधीनस्थ अदालत के आदेश को रद्द किया जाए.
इस केस पर नजर रखने वालों की मानें तो सलमान खान को जमानत मिलने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसके प्रारंभिक कारणों में सबसे अहम यह है कि दो दशक से चल रहे इस मामले में सलमान को खान को ट्रायल के दौरान जब भी समन जारी किया गया, वह हाजिर हुए हैं. ऐसे में कानूनी प्रक्रिया में पूरा सहयोग करने के आधार पर उन्हें आसानी से बेल मिल जानी चाहिए.