मुंबईः हीरोपंती से फिल्मी दुनिया में कदम रख रही बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सनन अपने किसिंग सीन को लेकर काफी चिंतित थी. उन्होंने बताया कि उन्हें इस सीन के लिए राजी होने में काफी वक्त लगा. वह चाहती थीं कि इस सीन को फिल्म में ना रखा जाए. इस फिल्म में कृति सनन और टाइगर श्रॉफ के बीच किसिंग सीन इन दिनों सुखियों में बना हुआ है.
कृति ने कहा कि जिस सीन को लोग एकदम रीयल बता रहे हैं वह मेरे लिए करना आसान नहीं था। इस सीन को लेकर मुझे काफी हिचकिचाहट महसूस हो रही थी क्योंकि मैं एक रूढ़िवादी परिवार से हूं। जब फिल्म के निर्देशक शब्बीर खान ने मुझे इस सीन के बारे में बताया तो मुझे हिचकिचाहट हुई. लेकिन फिल्म की मांग होने की वजह से इसे करना पड़ा. साजिद नाडियाडवाला निर्मित और शब्बीर खान निर्देशित ‘हीरोपंती’ में टाइगर श्रॉफ और कृति सनन की मुख्य भूमिकायें हैं. फिल्म 23 मई को प्रदर्शित होगी.