22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”रईस” एक्‍टर नरेंद्र झा का निधन, डायरेक्‍टर ने कहा- मुसा भाई नहीं रहे…

मुंबई : श्रीदेवी के निधन के बाद सिनेमा जगत ने एक और नायाब सितारा खो दिया. फिल्म और टेलिविजन अभिनेता नरेंद्र झा का बुधवार को उनके फार्महाउस में निधन हो गया. बिहार के मधुबनी जिले में जन्मे नरेंद्र झा का कार्डियक अरेस्ट होने से निधन हो गया. उनकी उम्र55 साल थी. वह‘ हैदर’, ‘रईस’ और‘ […]

मुंबई : श्रीदेवी के निधन के बाद सिनेमा जगत ने एक और नायाब सितारा खो दिया. फिल्म और टेलिविजन अभिनेता नरेंद्र झा का बुधवार को उनके फार्महाउस में निधन हो गया. बिहार के मधुबनी जिले में जन्मे नरेंद्र झा का कार्डियक अरेस्ट होने से निधन हो गया. उनकी उम्र55 साल थी. वह‘ हैदर’, ‘रईस’ और‘ काबिल’ जैसी फिल्मों में किए गए अपने अभिनय क्षमता के लिए जान जाते थे.

उनके परिवार के एक सदस्य ने उनके निधन के बारे में सूचना दी. बुधवार तड़के तड़के जब वह अपने फार्महाउस में थे तब उन्हें हृदयघात आया था. अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्या की वजह से वह यहां रह रहे थे.’ झा ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत‘ शांति’, ‘इतिहास’ और‘ कैप्टन हाउस’ जैसे शो से की थी.

यहां भी पढ़ें : बिहार के रहनेवाले अभिनेता नरेंद्र झा का निधन, शादी को हुए थे 3 साल

अभिनेता भले ही फिल्मों की दुनिया की तरफ रूख कर गए हों लेकिन उन्होने छोटे पर्दे पर भी अपना पांव जमाए हुए रखा. उन्होंने श्याम बेनेगल के‘ संविधान’ में काम करने के साथ ही‘ बेगूसराय’ और‘ छूना है आसमान’ जैसे धारावाहिकों में काम किया.

नरेंद्र झा ने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ में अभिनेता शाहिद कपूर के ऑनस्क्रीन पिता और‘ रईस’ में मुसा भाई का किरदार निभाया था. ‘रईस’ फिल्म का निर्देशन करने वाले राहुल ढोलकिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘दुखद, मुसा भाई नहीं रहे??? नरेंद्र झा की आत्मा को शांति मिले.

नरेंद्र झा, प्रभास अभिनित फिल्म‘ साहो’ में भी आने वाले थे. अभिनेता की अचानक हुई इस मौत पर उनके साथ काम करने वाले और प्रशंसक अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं.

अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट किया, यह बहुत दुखद है। वह एक प्यारे इंसान थे. उनकी आत्मा को शांति मिले. निर्देशक हंसल मेहता ने भी ट्वीट करके दुख जताया. प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी अभिनेता की मौत पर दुख प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें