नयी दिल्ली : हॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों स्लमडॉग मिलिनेयर और मिलियन डॉलर आर्म में काम कर चुके अभिनेता मधुर मित्तल हिन्दी फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. आगरा में जन्मे मित्तल बाल अभिनेता के तौर पर शाहरुख खान की फिल्म वन टू का फोर और सलमान खान की फिल्म कहीं प्यार ना हो जाए में काम कर चुके हैं लेकिन उन्हें असली पहचान डैनी बॉयल की ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर से मिली. मित्तल ने फिल्म में सलीम नाम का किरदार निभाया था.
मित्तल ने प्रेट्र से कहा, मेरे परिवार को इन दोनों फिल्मों में मेरे काम पर गर्व है लेकिन वह मुझे किसी हिन्दी फिल्म में देखना चाहते हैं. मैंने एसआरके (शाहरुख) और सलमान खान की फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया है, इसलिए बॉलीवुड हमेशा से मेरे लक्ष्य में शामिल रहा है.
उन्होंने कहा, मैं अपना बॉडी बनाने को तैयार हूं लेकिन ये चीजें किसी को अभिनेता नहीं बनातीं. ऐसा बनने के लिए आपमें क्षमता होनी चाहिए. अच्छी बात है कि हिन्दी सिनेमा में बदलाव की बयार चल रही है. जो लोग रणबीर कपूर या अक्षय कुमार जैसे पारंपरिक रुप से खूबसूरत नहीं हैं, उन्हें भी काम मिल रहा है.