मुजफ्फरनगर: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर एकबार फिर सुर्खियों में हैं. बुढ़ाना कसबे के रहनेवाले नवाजुद्दीन पर अपनी पत्नी की जासूसी कराने का आरोप लगा है. महाराष्ट्र के ठाणे की क्राइम ब्रांच ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही अभिनेता को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है.
नवाजुद्दीन सिद्दिकी को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गैरकानूनी तरीके से अपनी पत्नी के कॉल डेटा रिकॉर्ड्स निकलवाने का नोटिस जारी किया गया है. महाराष्ट्र पुलिस अवैध रूप से कॉल डेटा रिकार्ड में सेंधमारी के खिलाफ गहनता से जांच में जुटी थी, तभी 11 संदिग्ध सामने आये.
पुलिस के हाथों कई ऐसे सबूत लगे हैं, जिसके आधार पर इन 11 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. जांच में यह बात सामने आई है कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने पत्नी की जासूसी के लिए प्राइवेट जासूस से संपर्क किया था और फोन का डेटा भी निकलवाया था. क्राइम ब्रांच ने फिलहाल पकड़े गये लोगों के नाम उजागर नहीं किये हैं.
पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से कॉल डिटा रिकॉर्ड निकलवाने के आरोप में पूछताछ के लिए सिद्दिकी को नोटिस जारी किया गया है, मगर वे ठाणे पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं. सिद्दिकी के पारिवारिक नजदीकी सूत्रों के मुताबिक, उनकी मौजूद पत्नी अंजलि पांडेय उर्फ आलिया हैं.
भोपाल के जबलपुर की रहनेवाली अंजलि से उनकी दूसरी शादी हुई है. साल 2015 में पिता नवाबुद्दीन के इंतकाल पर नवाजुद्दीन के साथ उनकी पत्नी अंजलि बुढ़ाना आ गईं थी. खेताबाड़ी से जुड़े परिवार से नवाज लगातार संपर्क में रहते हैं.
हाल ही में उन्होंने अपनी भाभी शबा सिद्दिकी को बुढ़ाना सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ाया था. किस वजह से नवाज ने पत्नी का कॉल डिटेल निकलवाया था इसपर रहस्य बना हुआ है. ठाणे पुलिस इस राज पर से पर्दा उठाने की कोशिश में जुट गई है.
नवाजुद्दीन सिद्दिकी पहले भी उस वक्त विवादों में घिर आई थी जब उनके छोटे भाई मिनाजुद्दीन का पत्नी आफरीन ने बुढ़ाना कोतवाली के उनके उत्पीड़न के खिलाफ उत्पीड़न शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में खुद नवाजुद्दीन ने मुजफ्फरनगर आकर मीडिया के सामने आकर सफाई दी थी.
इससे पहले उन्हें बुढ़ाना की रामलीला में जटायु का रोल निभाने को लेकर भी हिंदू संगठनों का विरोध झेलना पड़ा था. हाल ही में वे अपने जीवन पर लिखी किताब ‘ऐन ऑर्डिनरी लाइफ’ को विवादों में घिर आये थे. इस किताब में नवाज ने अपनी प्रेमिका के साथ बिताये गये पलों का जिक्र किया था. विवाद के बाद उन्हें किताब वापस लेनी पड़ी थी.
विवादों के घेरे में आये मुजफ्फरनगर के कसाबा बुढ़ाना के मूल निवासी नवाजुद्दीन सिद्दकी ने विपरीत परिस्थितियों में मुंबई तक का सफर तय किया है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से लाइमलाइट में आये नवाजुद्दीन किक, बदलापुर, रईस, बंदूकबाज, बजरंगी भाईजान, हरामखोर, मॉम और मांझी: द माउंटेन मैन जैसी फिल्मों से तारीफें बटोर चुके हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दिकी इनदिनों शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर बन रही फिल्म ‘ठाकरे’ को लेकर भी आजकल सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी उनकी तसवीरें सामने आई थीं.