उमरगांव (गुजरात): टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में दुशासन की भूमिका निभाने वाले निर्भय वाधवा अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘मैं और मिस्टर राइट’ में सलमान के प्रशंसक की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
यह फिल्म टीवी कलाकार और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ सीरियल में प्रमुख भूमिका निभा चुके वरुण सोबती की भी पहली फिल्म है. इसमें वीजे से अभिनेत्री बनी शहनाज ट्रेजरीवाला सोबती की प्रेमिका की भूमिका में होंगी. जबकि निर्भय एक संघर्षरत अभिनेता की भूमिका में होंगे.
निर्भय ने कहा, ‘‘ मैं फिल्म में राजीव की भूमिका में हूं, जो मुंबई हीरो बनने के लिए आया है. इस फिल्म में एक फिल्म बनाई जा रही है जिसके लिए मैं ऑडिशन देने के लिए आया हूं. मैरी भूमिका सलमान के प्रशंसक की है जो किसी की नहीं सुनता है और अपनी ही करता है. वह कुछ नहीं है सिर्फ दूसरों को नीचा दिखाता है.’’ निर्भय फिलहाल फिल्म की रिलीज होने के इंतजार में है. फिल्म अभी पोस्ट प्रोड्क्शन की प्रक्रिया में है.