22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में सलमान की बजरंगी भाईजान ने आमिर की थ्री इडियट्स को पछाड़ा

नयी दिल्ली : बॉलीवुड में तीन खानों में सुलतान के नाम से शुमार सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने चीन में मिस्टर परफैक्सनिस्ट के रूप में विख्यात आमिर खान की थ्री इडियट्स को पछाड़ दिया है. चीन के लोगों ने सुलतान सलमान खान की बजरंगी भाईजान का दिल खोलकर स्वागत किया. दरअसल, सलमान खान की […]

नयी दिल्ली : बॉलीवुड में तीन खानों में सुलतान के नाम से शुमार सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने चीन में मिस्टर परफैक्सनिस्ट के रूप में विख्यात आमिर खान की थ्री इडियट्स को पछाड़ दिया है. चीन के लोगों ने सुलतान सलमान खान की बजरंगी भाईजान का दिल खोलकर स्वागत किया. दरअसल, सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को चीन में शुक्रवार को यानी दो मार्च को रिलीज किया गया.

इसे भी पढ़ें : सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ चीन में 8000 स्क्रीनों पर रिलीज होगी

फिल्म को चीन के दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. सलमान की इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 2.20 मिलियन का कारोबार किया है. इस तरह से यह फिल्म अंतराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है.

इस फिल्म में सलमान खान के साथ हर्षाली मल्होत्रा ने अहम भूमिका निभायी थी. फिल्म में कहानी एक ऐसी बच्ची की है, जो बोल नहीं सकती और अपने परिवार से बिछड़ गयी है. इसके बाद सलमान खान उसे पाकिस्तान में उसके घर तक पहुंचाते हैं.

फिल्म में सलमान खान के किरदार को भारत में भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. इतना ही नहीं, इस फिल्म को पाकिस्तान में भी काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म को चीन में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारत में 320.34 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं, सलमान खान से पहले केवल आमिर खान ने ही अपनी फिल्में चीन में रिलीज की हैं और उनकी फिल्मों को चीन में हर बार अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को भी चीनी बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जबकि इस फिल्म ने देशभर में कुछ खास कमाल नहीं किया था.

वहीं आमिर की फिल्म ‘दंगल’ और ‘3 इडियट्स’ ने भी चीनी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में सलमान खान की यह फिल्म चीन में कितने करोड़ का कारोबार करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें