राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर श्रीदेवी की एक ऐसी तसवीर शेयर की जिसे देखकर उनके फैंस भड़क गये हैं. उन्होंने राखी सावंत को आड़े हाथों लिया है. यह तसवीर श्रीदेवी की डेड बॉडी लग रही है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह तसवीर असली है या फोटोशॉप्ड है.’ ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाने वालीं राखी सावंत अक्सर अपने ऊलजलूल हरकतों की वजह से चर्चा में रहती हैं.
राखी सावंत के इस फोटो को शेयर करते करते ही यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. हालांकि उन्होंने अपनी गलती सुधार भी ली और फोटो डिलीट कर दिया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी फोटोज़ को लेकर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है.
श्रीदेवी के निधन के बाद राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे फूट-फूटकर रो रही थीं. इस वीडियों में वे कहती नजर आ रही हैं, ‘श्रीदेवी मैम, आप चले गये मैम, हमें बहुत दुख हो रहा है. आई लव यू मैम. आप जैसा कोई नहीं. आप बहुत अच्छी इंसान थी. मुझे अब जीने का मन नहीं कर रहा क्योंकि आप यहां नहीं हैं.’
राखी सावंत ने श्रीदेवी के कई वीडियोज़ और फोटोज़ भी शेयर किये हैं.